वही मेरा एक सहारा है's image
Poetry1 min read

वही मेरा एक सहारा है

teenakumawatteenakumawat March 13, 2023
Share0 Bookmarks 124 Reads2 Likes
लोगों का कहना है उस तरफ सायो का डेरा है,
उन्हें कैसे समझाएं वहां मेरे हृदय का बसेरा है,,

पागलपन है कि उसके सिवा कोई नाम नहीं हैं,
उसकी खूबसूरत मुस्कान से होता मेरा सवेरा है,,

किसी तरह टूट जाऊं बिखर जाऊं मारा जाऊं,
आकर संभाल लेगा मुझे विश्वास का पहरा है,,

वो बेखबर नहीं मेरे गमों दर्द से सब देखता है,
उसी ने दिए खजाने हैं वही सब का लुटेरा है,,

उसकी आंखों में बसी खुशी है नमी है दर्द हैं,
लगता है उसने सजाया किसी का सहरा है,,

है मुमकिन कि वो मुझे आबाद कर ही देगा,
सुन ही लेगा ना लगता नहीं कि वो बहरा है,,

वही मेरा एक सहारा है,
वही मेरा एक सहारा है,,


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts