
Share0 Bookmarks 45 Reads1 Likes
नव वर्ष
हां जी नया वर्ष दहलीज पे कदम रखने वाला, जिसको लेकर बेशक सभी तैयारी में जुटे हुए होगे लेकिन,
नए वर्ष कि खुसी पहले हुआ करती थी अब तो सिर्फ कैलेंडर में वर्ष बदलने का इंतजार होता है भले ही अब नई नई सुविधाओं से जगमगाती रोशनी से ढेर सारी मिठाइयो से नव वर्ष का आगमन करते हैं इन सब के बाद भी कहीं ना कहीं वो खिलखिलाती खुसी नज़र नहीं आती है।
भले ही पहले इतनी सुविधाएं नहीं थी लेकिन हर त्यौहार सब के साथ मिलकर बड़ी ही जोरों सोरों से मनाते थे घर में बड़े बुजुर्गों का होना ही बहुत बड़ी दोलत थी, लेकिन इस नए दौर में कहीं ना कहीं अपने घर के सब से बड़ी दोलत बड़े बुजुर्गों को भूल चुके हैं वो हम से कुछ नहीं चाहते हैं वो हम से कोई उपहार या कोई अच्छी मिठाइयाँ नहीं चाहते हैं वो हम से सिर्फ आप का वक़्त चाहते हैं दो पल का साथ चाहते हैं, इस वर्ष आप अपने बड़ो को समय दे आप को ये साल जगमगाता नज़र आएगा और हाँ इसी के साथ साथ अपने आसपास जरूरत मंदो की सहायता जरूर करें ।
मैं आशा करती हूं कि आप सब का नव वर्ष नई खुशियों ,नई उमंगों, नई आशाओ से भरा हुआ हो।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments