चाँद की चाँदनी's image
UAE PoetryPoetry1 min read

चाँद की चाँदनी

tarunveer_s_ctarunveer_s_c November 30, 2021
Share0 Bookmarks 32 Reads0 Likes

चाँद की चाँदनी और तारों की रात में,

मैं निकल आया हूँ जुगनुओं की रात में।


बेअदब बेवकूफों जाहिलों की भीड़ ये,

चल रहे उसके पीछे ख़्वाहिशों की रात में।


मैं कहूँ जो ख़ूब है वो, यकता तुम मान लो,

या चाँदनी को देख लो वादियों की रात में।


पंख खोले ख्वाहिशें ओ' अधूरी गुंजाइशें,

अधूरे ख़्वाब भी आ मिले फ़ासलों की रात में।


अमीरों की फ़ौज भी ख़ैरात लेने जा रही

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts