
Share0 Bookmarks 59 Reads0 Likes
मुझे तुमसे मोहब्बत...
मुझे तुमसे मोहब्बत
है इतनी
की जुबां से
कह ना पाऊ मैं... ||ध्रु||
मुझे तुमसे मोहब्बत
है इतनी....
ये क्या करे दिल का
अब तुम ही बताओ...
तुम्हें देखे तो धडके
उस पल मे खों जाऊँ मैं! ||1|
मुझे तुमसे मोहब्बत
है इतनी.....
जागता रहेता हूँ ऐसे के...
दिन मे तुम्हारे ख़ाब देखू
रात को चैन से
सो ना पाँऊ मैं! ||2 ||
तुम कितनी खूबसूरत हो
राधा की तरह...
कहीं प्यार मे तुम्हारे
कान्हा ना बन जाऊँ मै! ||3||
मुझे तुमसे मोहब्बत
है इतनी.....
है होता एक ही बार
सच्चा प्यार जिंदगी मे....
किस किस को अब
ये बात बताऊ मैं! ||4||
मुझे तुमसे मोहब्बत
है इतनी
की जुबां से
कह ना पाऊ मैं... ||ध्रु||
© गणेश कुलकर्णी (#समीप)
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments