
Share0 Bookmarks 67 Reads0 Likes
"आज में जी ले
कल में क्यों पल बिताए?
आज में जी ले ज़रा"
"पर कल बहुत प्यारा है,
बचपन है, यादें है,
मौज है आराम है
कैसे छोड़ दू यह सारा?"
"इस पल का मज़ा अलग है,
यह आज तेरा कल बन जायेगा
यह ताकत है, मौका है
इसे थाम ले, महसूस कर ज़रा "
" इस पल में जीना चाहता हूं
पर यह पल कल की फिक्र कराता है
क्या होगा, कैसे होगा,
यह खयाल पल पल सताता है
एक पल चैन तो आए ज़रा !"
"क्यों कल के लिए रोता है?
प्यार बांटते चल,
खुशियां खुद ही पीछे आएंगी
एक बार खुल के चाह ले खुद को
चाहने लगेगा तुझे ज़र्रा ज़र्रा "
__स्वाति शर्मा
कल में क्यों पल बिताए?
आज में जी ले ज़रा"
"पर कल बहुत प्यारा है,
बचपन है, यादें है,
मौज है आराम है
कैसे छोड़ दू यह सारा?"
"इस पल का मज़ा अलग है,
यह आज तेरा कल बन जायेगा
यह ताकत है, मौका है
इसे थाम ले, महसूस कर ज़रा "
" इस पल में जीना चाहता हूं
पर यह पल कल की फिक्र कराता है
क्या होगा, कैसे होगा,
यह खयाल पल पल सताता है
एक पल चैन तो आए ज़रा !"
"क्यों कल के लिए रोता है?
प्यार बांटते चल,
खुशियां खुद ही पीछे आएंगी
एक बार खुल के चाह ले खुद को
चाहने लगेगा तुझे ज़र्रा ज़र्रा "
__स्वाति शर्मा
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments