
Share0 Bookmarks 19 Reads0 Likes
तीन रंग से बना तिरंगा ,
आज इसे फहराएंगे ।
'जन गण मन अधिनायक'
सारे बच्चे मिलकर गाएंगे ।।
भारत की है शान तिरंगा ,
हम सबकी है जान तिरंगा।
भारत की पहचान तिरंगा ,
हम सबका अभिमान तिरंगा ।।
अपने इस प्यारे झंडे को ,
हम सब शीश झुकाएंगे ।
' जन गण मन अधिनायक '
सारे बच्चे मिलकर गाएंगे ।।
देश हमारा भारत प्यारा ,
सारे जग से है ये न्यारा ।
यहां प्रेम की बहती धारा ,
मिलकर रहता भारत सारा ।।
आज सभी हम एक नाद में ,
भारत की जय कार लगाएंगे ।
' जन गण मन अधिनायक '
सारे बच्चे मिलकर गाएंगे ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments