प्रेम के रंग's image
Share0 Bookmarks 18 Reads1 Likes

फीके पड़े प्रेम के रंग , फीके पड़े प्रेम के रंग ।

जगह-जगह पर छिड़ी हुई है , इंसानों में ज़ंग।।

फीके पड़े ...



कोई हिन्दू, कोई मुस्लिम, कोई सिख, ईसाई है ।

कोई बसपा वाला, कोई सपा, कोई भाजपाई है।

जाति-जाति का शोर सुनाई देता है सब ओर मुझे।

'हमीं श्रेष्ठ हैं' इस कारण होती सब जगह लड़ाई है।


तोड़ दिया हैं नाता सबने, मानवता के संग ।

फीके पड़े प्रेम के रंग, फीके पड़े प्रेम के रंग।।



जनता भटक रही है भूखी, महँगाई बाज़ारों में।

सभी मिनिस्टर घूम रहे हैं, लम्बी-चौड़ी कारों में।

बस चुनाव में ही गरीब के आँसू पोंछे जाते हैं ,

फ़िर गरीब की पीड़ा बस, रह जाती है अखबारो में।



नेताओं की मक्कारी से भारत की जनता तंग ।

फीके पड़े प्रेम के रंग, फीके पड़े प्रेम के रंग ।।




इस होली में सभी मित्रज़न दम्भ व द्वेष जलाओ।

जाति-धर्म व दल के कारण, मत मतभेद बढ़ाओ।

पहले हम सब मानव हैं, ये विचार लाओ तुम,

सभी प्रेम का रंग लगाकर, सबको लगाओ ।



लेकर के गुजिया, ठंडाई , पीयो प्रेम की भंग ।

लगाओ सभी प्रेम का रंग, लगाओ सभी प्रेम का रंग।।




                     — सूर्या

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts