
Share0 Bookmarks 4 Reads0 Likes
आया होली का त्योहार,
लाया रंगों की बहार।
लाल, गुलाबी पीले देखो,
रंग सभी रंगीले देखो।
कुछ के हाथों में पिचकारी,
गुब्बारों की है मारा -मारी।
रंग लगाओ, ढोल बजाओ,
अपनों के संग होली मनाओ।
घर घर बनते मीठे पकवान,
बढ़ाते यह होली की शान।
चारों ओर मस्ती है छाई,
रंग जमाती होली है आई।
-सुरुचि सल्हौत्रा
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments