
Share1 Bookmarks 154 Reads2 Likes
जब जब यह तलवार उठेगा,दुश्मन पर वार करेगा
मातृभूमि की रक्षा हेतु, अपना सर कटवाएगा
भारत को बचाएगा ।1।
मातृभूमि की रक्षा हेतु,कितनों ने अपने सर कटवाए
वही तो आगे चलकर,स्वतंत्रता सेनानी कहलाएं
आगे चल उनके जैसा, समर्पण भाव जगाना है
मातृभूमि की रक्षा हेतु, अपना सर कटवाना है
लेकिन भारत को बचाना है ।2।
अगर समर्पण भाव जाग गया तो, उसको मत तुम रोकना
मातृभूमि की रक्षा का भार, दूसरे पर मत थोपना
तो बढ़ो आगे और तलवार उठाओ, दुश्मन के प्राण हारते जाओ
बढ़ा आए अगर पथ में तो, उससे भी तुम लड़ते जाओ
लेकिन तुम अपने भारत को बचाओ
भारत को बचाओ ।3।
।। शिवम तिवारी ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments