
Share0 Bookmarks 40 Reads0 Likes
अल्फ़ाज़, जज़्बात, इकरार जो भी
मोहब्बत का तसव्वुर था
सब कुछ लुटा दिया है तुझ पर
अब किसी और के लिए
कुछ बचा क्या!
वफ़ा ,दुआ, सिफा जो भी
मोहब्बत का आईना था
तुझे देख कर तोड़ दिया
अब किसी और कि सुरत
उसमें दिखेंगी क्या।
दिल ,दिमाग , ज़िगर जो भी
मोहब्बत के असर में था
तेरे बाद धड़कना छोड़ दिया
अब किसी और के लिए
कभी धड़केगी क्या !
वक्त, ख्वाब,और वो हसीन पल जो भी
मोहब्बत में गिरफ्तार था
बस तेरे जुल्फों में कैद था
अब किसी और कि वफा
तेरे बाद पसंद आएगी क्या!!
कलम , दवात , स्याही जो भी
मोहब्बत के अफसाने लिखता था
तेरे बाद वो कागज अब बंद लिफाफा है
अब उस पर , किसी
और कि कलम घिसेगी क्या!!
मोहब्बत का तसव्वुर था
सब कुछ लुटा दिया है तुझ पर
अब किसी और के लिए
कुछ बचा क्या!
वफ़ा ,दुआ, सिफा जो भी
मोहब्बत का आईना था
तुझे देख कर तोड़ दिया
अब किसी और कि सुरत
उसमें दिखेंगी क्या।
दिल ,दिमाग , ज़िगर जो भी
मोहब्बत के असर में था
तेरे बाद धड़कना छोड़ दिया
अब किसी और के लिए
कभी धड़केगी क्या !
वक्त, ख्वाब,और वो हसीन पल जो भी
मोहब्बत में गिरफ्तार था
बस तेरे जुल्फों में कैद था
अब किसी और कि वफा
तेरे बाद पसंद आएगी क्या!!
कलम , दवात , स्याही जो भी
मोहब्बत के अफसाने लिखता था
तेरे बाद वो कागज अब बंद लिफाफा है
अब उस पर , किसी
और कि कलम घिसेगी क्या!!
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments