ये दुनिया बहुत बड़ी है's image
Poetry2 min read

ये दुनिया बहुत बड़ी है

Sujata BhardwajSujata Bhardwaj July 2, 2022
Share0 Bookmarks 78 Reads0 Likes
ये दुनिया बहुत बड़ी है।
         पर चलना तूझे सिर्फ अकेले ही है।
कोई नहीं है, साथ देने वाला तेरा।
         नीचा दिखाने के लिए ही सिर्फ दुनिया बनी है।
ताना देने दुनिया खड़ी है,
ये दुनिया बहुत बड़ी है।

जाना है तुझे दूर बहुत,
लड़ते - झगड़ते इन सबसे ऊपर।
रास्ता बहुत लंबा है,
कांटे बिछाने वाले भी बहुत हैं।
पर तुझे कांटों पर चलना नहीं है,
इसे साफ करके आगे बढ़ना है
ताकि तेरे पीछे कोई और इसमें चल सके ।
क्योंकि दुनिया कैसी भी हो,तुझ में तो इंसानियत भरी है।
ये दुनिया बहुत बड़ी है।

मंज़ि

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts