हर चेहरे में नया चांद's image
Love PoetryPoetry1 min read

हर चेहरे में नया चांद

Suhani raiSuhani rai June 22, 2022
Share0 Bookmarks 35 Reads1 Likes



इश्क वो जो था दरिया सा अपना,

उस दरिया से निकल जाना जरूरी था क्या?

निकलना था तो हमको निकालते ;

सुकून से मुझे बिखरता हुआ देख पाते!


पता नही था मुझे,

कि अफसोस अब कोई फिर तुमको ना होगा;

कभी तुम खुद से कुछ गलत ना करते,

बोलता नही क्या कुछ दिल ये तुम्हारा;

बता देते गर तो हम शिकवा भी ना करते!


नासमझ भी इतनी ये मोहब्बत नही थी;

प्यार से तुम्हारे कभी कोई शिकायत ही नही थी!


कहो आज तुम भी कि थी गलती तुम्हारी,

अंधेरी रातों में खुशबू तुम्हारी चाहना;

चांद के उजालें में तुम्हारे लिए तरसना,

ये आंसू,हंसी,गुस्सा हमारा;

सब कुछ अपना था तुम्हारे नाम जो करना!


था गलत सब तो है सही क्या बताओ?

हर एक चेहरे में नया चांद ढूंढना,

सिमटी जो किरणे मुस्कुराहटों को भूलना;

किए थे जो वादे उन वादों को तोड़ना!

बताओ तुम ही थी क्या खता हमारी?

क्या इतना जरूरी था मुझे भूल जाना?

©️सुहानी राय

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts