आबरू's image
Share0 Bookmarks 56910 Reads5 Likes

आबरू


बेरहम नर-पिचासों की हवस की बलि चढ़ी थी

ज़िंदा तो थी वो बे-आबरु मगर लाश सी पड़ी थी

भीड़ जुटी जमघट बढ़ा फिर भी ना कोई आया

हाथ बढ़ा ना कोई आगे, तरस सभी ने खाया

टुकड़े टुकड़े वस्त्र तन पे तार- तार सी काया

धज्जी -धज्जी लज्जा मौत का दबा दबा सा साया

डर से कांपती सड़कों पर असुरी मनोवृत्ति वाले शैतानो से

कब ये पावन धरा मुक्त होगी ऐसे नर-भक्षी हैवानों से ।।

यातनायें वेदनायें

Send Gift

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts