मैं इस प्रकृति से बस इतना चाहता हूं's image
1 min read

मैं इस प्रकृति से बस इतना चाहता हूं

Sudheer DongreSudheer Dongre June 16, 2020
Share0 Bookmarks 64 Reads0 Likes

मैं इस प्रकृति से बस इतना चाहता हूं

मेरे मरने के बाद भी वे तमाम लोग जीते रहें

जिन्होंने मुझे जीते जी मार दिया है

मेरा मरना शायद उन्हें सुकून देगा

और इस तरह पृथ्वी से मेरा जाना हो जाएगा सार्थक

लौट के आऊंगा किसी रोज़ पृथ्वी पर

पेड़ की शक्ल में

उन्हें ही दूंगा छाया जिन्होंने

मुझे मार दिया था जीते जी

और इस तरह मेरा पृथ्वी पर लौट आना भी हो जाएगा सार्थक

सुधीर डोंगरे

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts