यह इंतजार की घड़ी बितती रही  ।  बितती रही ।'s image
Love PoetryPoetry3 min read

यह इंतजार की घड़ी बितती रही । बितती रही ।

Sudha KushwahaSudha Kushwaha September 30, 2021
Share0 Bookmarks 453 Reads1 Likes

जिस्म मेरा बंजर सा।

दिल मेरी प्यासी नदी।

यह इंतजार की घड़ी बितती रही । बितती रही ।

नया रूप लेकर।

नए रंग के साथ।

मैं सजी-धजी फिर से लौटी।

बस जिस्म किसी और का था रूह मेरी बस्ती रही।

धीरे धीरे मेरी प्यास और बढ़ती रही।

बस इंतजार मैं तेरा करती रही। करती रही।

तु हर रोज मुझे नकार कर चला जाता पर मैं तुझ से उतना ही प्यार करती रही। करती रही।

तेरे प्यार की एक बूंद भी मिले मुझे यही सोच सोच कर जीती रही।

पर आखिरकार दम तोड़ दिया जिस्म ने तेरी राह देखते देखते।

सुने आकाश को घंटों अकेले बैठकर निहारते निहारते ।

थक गई मैं।

इन सुनीअलमारियों में गहने और कपड़े को उलट पलट ।

मैं सोचती थोड़ी तो आहट होगी।

थक गई मैं।

हर रोज तेरे लिए सजते सजते।

यह सब करते करते।

आम के पेड़ के झूले पर बैठकर मैं कोसों तक उस बहती नदी को देखती रही ।आखिरकार।

जिस्म मेरा रेत सा।

दिल मेरी प्यासी नदी सा। ठहरा रहा।

तुझे एहसास दिलाने के लिए।

तुझे खुद के पास लाने के लिए।

तुझे मेरे दर्द से मिलाने के लिए।

जिस्म मेरा बंजर सा


दिल मेरी प्यासी नदी सा। ठहरा रहा।

कम से कम तुझे मेरे दर्द का एहसास हुआ।

जिस्म को तो दफनाया आया पर आज भी यह दिल तुझ में जिंदा है।

मैं यही तो तुझ से कहती रही ।कहती रही।

पर आज आखिरकार तूने मान लिया।

तब तक देर हो गई।

जिस्म त्याग कर भी मेरी रूह ना मर पाई ।

इसीलिए तो मैं फिर लौट कर आई।

तुझे अपना प्यार याद दिलाना आई।

वह सात वचन।

वह पवित्र धागे की कसम पग पग चलने का वो वादा तू भूल गया। मुझे आना ही पड़ा।

तू था मेरा सब कुछ।

पर मैं तेरे लिए कुछ नहीं थी।

दाह तक नहीं किया तूने मेरे जिस्म का।

तो सुन । जिस्म मेरा बंजर सा।

दिल मेरी प्यासी नदी।

सा ठहरा रहा।

आखिरकार तू मेरा हो गया।

तब तक यह जिस्म त्याग चुकी थी मैं।

पर वह आज भी तेरी इबादत करता रहता है ।

तेरे इश्क में मरता है।





No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts