
Share1 Bookmarks 205 Reads3 Likes
जब जब तेरी याद आएगी पियूंगा मैं।
धड़कनों को दारु की नोक पर रखकर जिऊंगा मैं।
तेरे बगैर मैं मर भी ना पाऊंगा।
पर याद रखना जब तेरी याद आयेगी।
सड़क पर पड़ी एक बोतल तुझे हर रोज नजर आएगी।
उस बोतल की कांच पर मेरी तस्वीर तुझे उभार जाएगी।
पर तेरे दिल से मेरी याद न जाएगी।
तू लाख कहे मैं सुधर जाऊं
पर मैं तुझसे वादा करता हूं मैं ना सुधरगा।
मैं तो रोज पियूंगा और पिलाऊंगा।
जब तेरी याद आएगी मैं ना रोयूगा कभी।
धड़कनों को अपनी सांसो में छुपा कर मैं जी भर के न
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments