जिनको बद्दुआ देनी है मेरे नाम से दे देना।'s image
Poetry1 min read

जिनको बद्दुआ देनी है मेरे नाम से दे देना।

Sudha KushwahaSudha Kushwaha April 5, 2022
Share0 Bookmarks 158 Reads2 Likes

जिसको बद्दुआ देनी है मेरे नाम से दे देना।

जब दुआ कम पड़ जाए तुम मेरे नाम से रख लेना।

अगर तुमको मुस्कुराना ना आए।

तुम हमसे बेवजह मुस्कुराना सीख लेना।

दर्द छुपाना ना आए।

तुम हमसे दर्द छुपाना सीख लेना।

कह दो जितना कहना है हमसे।

हमारे जैसा बेशर्म कहां मिलेगा।

तुम्हारी हर बद्दुआ को सुनकर।

तुम्हारे लिए दुआ मांगा करेगा।

जिसको बद्दुआ देनी है मेरे नाम से दे देना।

दुआओं का एक हिस्सा मेरे नाम से रख लेना।

मेरी सांसों की फिकर ना करो तुम।

अपनी सांसों का तुम ख्याल रखना।

अपनी ख्वाहिशों की फिक्र करने वालों।

हम उस रब से दुआ करते हैं।

तुम खुद को सलामत रखना।

दुनिया में अगर कोई ना मिले तुम्हें।

तुम हमसे बगावत रखना।

इतनी तुम दुआ करना।

राख हो जाए यह जिस्म।

उस रब से हर रोज यही कहना।


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts