एक वीर शहीद जवान बेटे को खोने के बाद एक मां के दिलों की दास्तां।'s image
Poetry2 min read

एक वीर शहीद जवान बेटे को खोने के बाद एक मां के दिलों की दास्तां।

sudha kushwahasudha kushwaha September 19, 2021
Share0 Bookmarks 206641 Reads1 Likes

जिंदगी इतनी आसान नहीं होती।

यह पन्नों की कोई किताब नहीं होती।

जिसे पढ़ ले हम और तुम।

जिसने सीने पर गोली खाकर इस देश की गरिमा बढ़ाई है।

उस बेटे की अर्थी आज इस देश में आई है।

यह सुनने के बाद वह मां चैन से सो भी ना पाई है।

तुम्हें शायद पता नहीं।

उसकी मां न जाने कितने दिनों से कुछ भी ना खाई है।

सुन ऐ लाडले तेरी खबर सुन कर के नंगे पांव दौड़ती पागलों की तरह ऐ मां आई है।

तुझे वह देखकर शांत बैठ गई जैसे वह कभी ना घबराई है।

तुझे सीने से लगाने के लिए वाह पगलाई है ।

चीखे जैसे दब गई हो सीने के अंदर ।

कौन समझेगा तेरी मां के उस दर्द को ।

तुम्हारे शहीद होने पर लाश बन गई है वह मां।

जिंदगी इतनी आसान नहीं होती।

यह तुम्हारी कल्पनाओं

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts