चलो सपनों के जहां's image
Poetry1 min read

चलो सपनों के जहां

stuffoff01stuffoff01 April 19, 2023
Share0 Bookmarks 22 Reads0 Likes

चलो सपनों के जहां,

जहां खुशियों की हो बरसात,

जहां आसमान नीला न हो,

बस रंगों के खेल में हो सबसे ज्यादा विश्वास।


जहां सब कुछ संभव हो,

चाहे वो जीतना हो या हारना,

वहां ना हो सामान्य सोच,

बस निरंतर बदलते रंगों में हो सफर अपना।


जहां फूल खिलते रहें,

चिड़ियों की गति संगीत सी हो,

जहां हर किसी का अपना साथी हो,

वहां स्वतंत्रता का उद्घोष हो।


जहां अद्भुत दुनियां बनती रहें,

सफर में हो खोज का जज़्बा,

जहां दिखे अलग-अलग विस्तार,

बस वहां रहे हमारे सपनों का आभास।


आओ चलें इस सपनों की दुनिया में,

जहां सब कुछ संभव हो,

जहां जीवन हो सबसे सुंदर,

बस यहाँ रहे हमारे सपनों का घर।


इस दुनिया में हर खुशी आये,

हर दर्द का हो नाम मिट जाये,

जहां तुम्हारी ख्वाइशों की पूर्ति हो,

बस यहाँ तुम्हारी हर मनोकामना पूरी हो।


चलो सपनों के जहां,

जहां हो सब कुछ संभव,

जहां आपकी खुशियाँ हो सच,

बस वहां हम आपके साथ होंगे अब।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts