
Share0 Bookmarks 37 Reads0 Likes
डर डर आवाज़ उठे क्यो डर जाते आप
जो आता यहां आता ले ले राम का नाम
पापी अधम हत्यारे गंगा में डुबकी मारते
वैतरणी तर जाए भवसागर उत्तर जाते
कभी गाड़ी घोड़े पे कभी घोड़ा गाड़ी चढ़े
किस किसे मिटाने जाते सब एक समान
राम के चेले रामजी भली करे उतारे पार
राम नाम की गंगा में सब धूल जाते पाप
विष ये बेलड़ी जित काटो तित बढ़ जाए
साथ बैठ साँठगाँठ करते ले राम का नाम
डर डर जो यहां बसे डर रामजी के नाम
क्या डरते बंदों से क्यो मिटाने जाते आप
खरीददार यहां बसे करे बुलन्द राम नाम
रामजी सबकी भली करे देते अटल राज
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments