
Share0 Bookmarks 10 Reads0 Likes
गीता में उल्लेख है कृष्ण आपने कहा था
पतित धर्म को प्रस्थापित करने आना होगा
आने का समय आप से बेहतर कौन जाने
दिल कहता है कृष्ण आपको आना होगा
हम हिन्दू है हमारे धर्म शास्त्र हमें बताते है
हम बदल गए आपको धर्म सिखाना होगा
दिल पुकारता कहीं देर न हो जाये आने में
दिल कहता है कृष्ण आपको आना होगा
जब जब बेकसूर मासूमो का खून बहता है
जब सबल निर्बल पर अत्याचार करता है
धर्म के नाम होता है दिल नही सह पाता है
दिल कहता है कृष्ण आपको आना होगा
कैसे दुनिया इतनी जालिम नज़र आती है
कैसे प्राणी प्राणी का निवाला बन जाता है
कैसे पैदा हो वो काल कवलित हो जाता है
दिल कहता है कृष्ण आपको आना होगा
जीनेवाला अमरत्व मान कैसे जिये जाता है
स्वसुख की खातिर कैसे बेदर्द हो जाता है
शास्त्र भावना त्याग वो कैसे शस्त्र उठाता है
दिल कहता है कृष्ण आपको आना होगा
कैसी आस्था दिल मे सजाए जीए जाते है
बेदर्द पल आपके संबल से ही जी पाते है
पानी सिर के उठकर पार हुए जा रहा है
दिल कहता है कृष्ण आपको आना होगा
हे राम आप सदा से तपस्वी राजा कहलाये
दिल तारतार सहनशक्ति जबाब दे जाती है
जब कोई आपके नाम शस्त्र उठा लेता है
दिल कहता है कृष्ण आपको आना होगा
धर्म की धुरी पर ही तो यह ब्रह्मांड टिका है
भूखा है जंगली जानवर शिकार करता है
इंसान असीमित भूख में कुछ भी करता है
दिल कहता है कृष्ण आपको आना होगा
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments