उधेड़बुन's image
Share0 Bookmarks 15 Reads0 Likes

बैठे बैठे बुनती रही जाल एक मकड़ी सा
किसने क्या कहा लूँ बदला उस घड़ी का

सागर दिल मे समेटे हिलोरे लेती ये लहरे
मन आंदोलित रहे इस उधेड़बुन में रहता

हिसाब करती रहती वर्षो की हर ठेस का
जलीकटी सुनाने का अजीब आनंद होता

मैंने लगाए वर्षो घड़ी क्षणो में सिमट गई
नया खाता खोल बैठी चोट दी शकुन था

जो सुनाया उसे वर्षो के लिए उलझा बैठी
वो करेगी वर्षो जुगाली दो पल सुनाने को 

जीवन की शाम ढली तब ये ख्याल आया
खोया क्या पाया जीवन का चिट्ठा बनाया

पल की खुशी लेने को बदले की आस थी
उगला निगला विष नीलकंठ बन धार रही

यह विचारो की गठरी मेरा चैन छीन गयी
सोचती क्यो न गाड़ दिया क्यों वर्षो ढोया

विष पचा पाती तो खुशहाल समाज होता
मकड़जाल में उलझी माया से उबर पाती

जिंदगी हर घड़ी मुस्कराती खिलखिलाती
जीवन का हर पल मुस्कान से सजा पाती

सच कहे जमाने मे जिस दिन ये घड़ी आई
भूल जाती पर क्यों नही ये सद्बुद्धि आयी 

अब पछताए क्या होत है जागो तब सवेरा
हे दीनदयाल सब रहे खुशहाल ये दृष्टि देना

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts