
Share0 Bookmarks 0 Reads0 Likes
सदियो में जो नही चला
जनता मे सिक्का चलाते
अच्छे दिन न आते मगर
हम उन्हें सपना दिखाते
डीज़ल डॉलर सस्ता हुआ
कालाधन आ रहा बताते
हर दो घंटे में ड्रेस बदले
दुनियाभर के ठाठ उठाते
खेल मजे का है ईडी का
सीबीआई का डर दिखाते
कौन हमको आंख बताए
हमसे सब ही खौफ खाते
निकल पड़े इस राह पर
शेर से थोड़ा डरते जाते
मोटाभाई मजा तो आया
शेर की सवारी कर बैठे
रामबाबू दूर निकल आए
वक्त हुआ अब लौट चले
चढे जो शेर की पीठ पर
चिंता हो रही उतरेंगे केसे
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments