
Share0 Bookmarks 20 Reads0 Likes
इस गंगा घाट पर जगह जगह बोर्ड लगे है
चले जरा सावधानी से फिसलन का डर है
अडवाणीजी फिसले तो बोर्ड के बाहर हए
जब अदानीजी फिसले फिसलते जा रहे है
रेलिंग पकड़कर चलना, फिसलन ज्यादा है
हाथ जिसने पकड़ रखा छोड़ भी सकता है
दुनिया का दस्तूर है दोस्त तो दोस्त होता है
दोस्त बदले नही दुश्मन से भयावह होता है
दोस्त के साथ हो तो हमेशा पाक साफ हो
बिछुड़े गए तो ईडी सीबीआई के पास रहो
आस्तीन थामने से पहले झांकतो लेते जरा
इनकी आस्तीनों में तो सांपो की भरमार है
सांप सीढ़ी के खेल में ऊंचाई पे न इतराओ
बिसात में हर कदम पर सांपो की भरमार है
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments