
Share0 Bookmarks 15 Reads0 Likes
उसकी विजय गाथा खुली किताब थी
कोई हिमाकत कर उसको खोल गया
महत्वाकांक्षा सुनियोजित फ्रॉड हुआ
दबी जबान कहते वह चौड़े कहे गया
स्व विकास देश का विकास बता रहा
राष्ट्र संपदा पर उसका अधिकार हुआ
ये हेराफेरी धोखाधड़ी की दास्तान थी
उसे गैर जरूरती आक्रमण बता गया
जनता ने जो पूछा विकास कहां हुआ
पलटकर अपना एकाउंट दिखा दिया
जांचसंस्था की आड़ में क्या छुपा था
विदेशी कोई इसे धोखाधड़ी बता गया
फ्रॉड करता देश की जड़े खोदता रहा
उसका कद बढा देश छोटा होता गया
न्याय जब गुनाह के सबूत मांगने लगा
कसमें खाता राष्ट्रवाद सबूत में दे गया
शराफत ओढ़ वो देश पर चोट बताता
देश की अखंडता पर आघात कहता
ट्विन टावर की नींव मजबूत ही रही
कसूर यह अमेरिकी प्लेन टकरा गया
ताश के महल जब जब बनते है यहां
धराशायी हुए उनकी नियति रही सदा
गलती कभी टाइटेनिक की नही रही
आईसबर्ग ही जब सामने आता गया
कब तक छुपोगे राष्ट्रवाद की आड़ में
अस्मत हुई खतरे में झाड़ी में मिलोगे
बेदर्दी से डूबाया किनारे न लग पाया
हिंडनबर्ग से टकराया इतिहास हुआ
नही खाया और देश विकास में लगा
देश तुम्हारा तो विदेशी से क्या डरना
कौन पूछे बेनामी साम्राज्य किसका
गुब्बारा फुट गया हिंडनबर्ग टकराया
क्या ढूंढने में जांच एजेंसी लगाओगे
कानून मंत्री कहै समय बर्बाद न करे
तीन से पांच टका शेयर है बाजार में
तब लोगो का नुकसान छोटा ही रहा
क्यो घबरा रहे आइसबर्ग क्या करेगा
क्या फिर एक टाईटेनिक तोड़ सकेगा
मानव भूल की ये बड़ी दास्तान होगी
क्या विश्व का सबसे बड़ा फ्रॉड बनेगा
राष्ट्रवाद गाता रहा पाक साफ बता रहा
उसके विकास से राष्ट्र आगे आता रहा
हर एक इस बुद्धिमत्ता का कायल था
कैसे धोखधड़ी या फ्रॉड राष्ट्रवाद हुआ
जब धर्म के धधेबाज़ों पर हाथ डाला
वो चिल्ला पड़े धर्म खतरे में आ गया
धंधे पर धोखेबाज़ी का सवाल आया
बोलने लगे राष्ट्रवाद खतरे में आ गया
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments