फ्रॉड का राष्ट्रवाद's image
Poetry3 min read

फ्रॉड का राष्ट्रवाद

suresh kumar guptasuresh kumar gupta April 12, 2023
Share0 Bookmarks 43963 Reads0 Likes

उसकी विजय गाथा खुली किताब थी
कोई हिमाकत कर उसको खोल गया 
महत्वाकांक्षा सुनियोजित फ्रॉड हुआ
दबी जबान कहते वह चौड़े कहे गया

स्व विकास देश का विकास बता रहा
राष्ट्र संपदा पर उसका अधिकार हुआ
ये हेराफेरी धोखाधड़ी की दास्तान थी 
उसे गैर जरूरती आक्रमण बता गया

जनता ने जो पूछा विकास कहां हुआ
पलटकर अपना एकाउंट दिखा दिया
जांचसंस्था की आड़ में क्या छुपा था
विदेशी कोई इसे धोखाधड़ी बता गया

फ्रॉड करता देश की जड़े खोदता रहा
उसका कद बढा देश छोटा होता गया 
न्याय जब गुनाह के सबूत मांगने लगा
कसमें खाता राष्ट्रवाद सबूत में दे गया

शराफत ओढ़ वो देश पर चोट बताता
देश की अखंडता पर आघात कहता
ट्विन टावर की नींव मजबूत ही रही
कसूर यह अमेरिकी प्लेन टकरा गया

ताश के महल जब जब बनते है यहां 
धराशायी हुए उनकी नियति रही सदा
गलती कभी टाइटेनिक की नही रही
आईसबर्ग ही जब सामने आता गया

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts