
Share0 Bookmarks 73 Reads0 Likes
भरमाता कोई नही होता स्वर्णमृग प्रिये
देवी जिद छोड़ो ये कोई आसुरी माया है
सृष्टि के इतिहास में स्वर्णमृग नही हुआ
देवी पहचानो इसे यह जग की माया है
देवी जिद पर अड़ी मृग खूब ही प्यारा है
देव आस पूरी करो मन इस पर आया है
नारीहठ के आगे पुरुष झुक ही जाता है
ले धनुष बाण चले रघुराई कैसी माया है
मायापति राम आज माया में भरमाये है
भार्या की आरजू को पूरी करने आये है
माया ठगिनी है यह सदा जग जानिनी है
कौन जीत पाया है स्वामी हारने आये है
कोई बिरला ही बच पाता है इस जग में
भक्ति में रहता है कीर्ति में फंस जाता है
बुद्धि से भक्ति मिले सीता बुद्धि रूप है
कीर्ति है स्वर्णमृग जो बुद्धि हर जाता है
#सुरेश_गुप्ता
स्वरचित
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments