
Share0 Bookmarks 23 Reads0 Likes
मौसम बदलने का आगाज़ हुआ
पतझड़ को सावन में बदल गया
मरुभूमि में स्विस वादी बता गया
मौसम अब प्रायोजित होता चला
भीषण गर्मी में ठंडी फुहार उमडी
कौन मौसम को नियंत्रित कर गया
सत्ता के अनुकूल हवा चलने लगी
मौसम अब प्रायोजित होता चला
बलात्कार या कहीं आंदोलन हुआ
कौन बेदरकार यह तार छेड गया
मौसम विभाग ने तब संज्ञान लिया
मौसम अब प्रायोजित होता चला
जब भीषण आंधी में घिर ही गये
कोई नशे का खेप पकड़ता गया
कौन उखड़ी सांसे संयत कर गया
मौसम अब प्रायोजित होता चला
सारे भोम्पू एकसाथ सुर बदल बैठे
गमगीन थे कि ये कोरस शुरू हुआ
क्या टटोले आप चेनल बदल कर
मौसम अब प्रायोजित होता चला
खुश थे हम रिमोट अपने हाथ था
मगर प्रोग्राम कोई ओर बदल गया
हर ओर था सत्ता आरती का शोर
विश्व धर्ममय संसार बदलता गया
क्या ढूंढते बाबू अब इन खबरों में
खबरों का मोनोपोली बाजार हुआ
मिर्च का स्वाद रसगुल्ले में बदला
मौसम अब प्रायोजित होता चला
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments