
Share0 Bookmarks 13 Reads0 Likes
राज्य से काला धन मिटा देंगे
रामबाबू को एक ख्याल आया
बड़ी मेहनत से नोट बदल दिए
मगर काला धन न मिट पाया।
रामबाबू भी धुन के पक्के हुए
सोचा नए नोट भी बदल डाले
सिलसिला अनवरत चल पड़ा
नएनोट भी बदलने निकल पड़े।
मोटाभाई नोट बदलते जा रहे
काला धन पकड़ में नही आये
रामबाबू ऐसा प्रयास बेकार है
सृष्टि में हर एक चीज खास है।
पुरातन में एक ऐसी कहानी है
राज्य में बड़ी समस्या आ पड़ी
बड़ा एक मिट्टी का ढेर लगा था
सब ढूंढते उपाय नही सूझ रहा।
सलाह लेकर नया खड्डा किया
खड्डे भरा पहाड़ कम न हुआ
सलाहकारों के चंगुल में फंसे
खड्डा भरने को खड्डा कर रहे।
न कोई किसी को मिटा सका
मिटानेवाला ही यहां मिट गया
रामबाबू यह समस्या छोड़ दो
इन्हें अपने हाल पर जीने दो।
विश्व मे काला धन तो जान है
कहते है जान है तो जहान है
हम काला सफेद दोनों कमाएं
मिटाते जाएं और डबल बनाएं।
#सुरेश_गुप्ता
स्वरचित
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments