
Share0 Bookmarks 0 Reads0 Likes
दलितों बस्ती आ पहुंचे उत्सव का माहौल है
लोगो में दशहत बस्ती कदमो में नतमस्तक है
हाथ कट्टा मुंह मे सुट्टा लब पे गाली श्रृंगार है
हिन्दुत्व की शान है यह युगपुरुष अवतार है
धर्म धरोहर है ध्वजा वाहक धर्म उद्धारक है
हिंदुत्व संविधान के महापुरुष गणनायक है
गौ रक्षा करते इंसानियत को कत्ल करते है
हिन्दूधर्म को सुविधाधर्म में तब्दील करते है
सहिष्णुत्व पथ छोड़ते उग्रता वरण करते है
वसुधैवकुटुम्बकम कहते है वसुधा बांटते है
सदियों से सोया है हिंदुत्व जागृत करना है
हिंदुत्व जागृति अभियान बस एक लक्ष्य है
रक्तरंजित पथ ही सही हिन्दू राष्ट्र बनाना है
दिलो दिमाग पर छाई हिन्दू राष्ट्र कल्पना है
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments