
Share0 Bookmarks 13 Reads0 Likes
वर्षो पहले दफनाया आज जिंदा नजर आता है
गमगीन माहौल दिल को चीर रही हर आहट है
हंसी खुशी के गुलदस्ते रहे क्यों आज वीराने है
प्राण हलक में अटके डर डायन बन आ रहा है
साम्प्रदायिकता का राग ठंडा पडता जा रहा है
अंगारे राख में तब्दील हुए फूल मुरझा रहा है
मयंक की मद्धिम चांदनी में दिल घबरा रहा है
दिल पर हावी हो डर डायन बनकर आ रहा है
वक्त है आज लड़ पडो अदृश्य दुश्मन खड़ा है
वह कब टूट पडेगा अजीब खौफ का माहौल है
न गालीगलौज न लडे जिंदा लोगो की रीत नही
परछाई से घबराते डर डायन बनकर आ रहा है
हर आहट पर कान लगाए चिरशांति छा रही है
डरना नही एकजुट रहना विश्वगुरु आगाह करे
कौन ताकत दे अर्बन नक्सल आउटसोर्स हुए
हथियार हमसे ले डर डायन बनकर आ रहा है
हिंदुत्व की हवा दी हमने मगर उनमे डर कहां है
ट्रोल सैना थककर चूर हो गई अब सोने लगी है
पप्पू से घबराने लगे है आज पप्पू डराने लगा है
ये रात जागते बीते डर डायन बनकर आ रहा है
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments