
Share0 Bookmarks 12 Reads0 Likes
स्टेज सजाए नए ड्रामे का प्लाट बनाए
गाली गलौज उकसाए मुकदमे चलाए
विक्टिम कार्ड खेले इमोशन सीन डाले
चुनावी साल है चुनावी रेसिपी बना ले
हिन्दुत्व लाए गौरक्षक मारकाट मचाए
बुलडोज़र बस्ती में घर घर पे चलवाए
बिना सम्प्रदायिकता के खेल अधूरा है
पूंजीवाद में जातिवाद तड़का लगा ले
रामसेतु अगर हाथ से फिसलता जाए
राम मंदिर खीँच चौबीस तक ले जाए
अयोध्या जीते तो काशी मथुरा जगाए
राष्ट्रवाद फैलाए हिंदुत्व की लौ जगाए
इधर की थोड़ी उधर की बात मिलाए
मेरीट पे बात न करे वाद आगे बढ़ाए
बुलेट ट्रैन से वन्देभारत ट्रैन तक आये
स्मार्टसिटी न बने बॉलीवुड सुलगाए
मित्रवाद फैल जाए नए आयाम बनाए
भ्रष्टाचार न रुके महंगाई न रोक पाए
ईडी विपक्ष को ढूंढे सीबीआई लगाए
विपक्ष जेल पहुंचे राह आसान बनाए
सत्तर साल रिवर्स गियर में गाड़ी चली
सत्ता में रह रिवर्स गियर में इसे चलाए
फिर ड्रामे को क्लाईमेक्स तक ले आए
प्लाट में सेंसेशन हो स्ट्राइक कर डाले
राष्ट्रीय संवाद दबाए वाद पे मिट्टी डाले
गम्भीर विषयों पर आवाज़ दबा डाले
लोकगायक की राह थामे थोड़ा डराए
चारण बुलाए प्रशस्ति गीत लिखवाए
चुनावी सभा बनाए संसद हिला डाले
रीजनल पार्टीओ से अलायन्स बढ़ाए
उनको साथ लाए खोखला कर डाले
बस हम ही हम हो विपक्ष मिटा डाले
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments