छलक रहा दर्द's image
Poetry2 min read

छलक रहा दर्द

suresh kumar guptasuresh kumar gupta March 4, 2023
Share0 Bookmarks 0 Reads0 Likes
ईद या दूज ढूंढे चांद आस्था मानकर
समझ नही पाए पूर्णिमा की रात को
बांटता रहा है वो चांदनी इस धरा पर
बरसाता अमृत आस्था के शिखर पर

देखते थे घट में टूटन आयी है किधर 
पानी रिसता कहाँ से उन्हें नही खबर 
टूटते संबंध संभाले आए महफ़िल में 
पुछ रहे थे बताओ जरा टूट है किधर 

शातिराना अंदाज़ था नादानी कहते
चेहरा देख सबको मूरख समझ बैठे
मासूमियत से कहे नफरत है किधर 
शब्दों के चयन में ही नफ़रत झलके

छलक रहा दर्द उनके हर लफ्ज में 
लग रहा था घाव लगे हुए हो गहरे 
लंबी खामोशी के बाद शब्द टूटे से
अरसे बाद जैसे कोई बूत बोल उठे

मासूम आक्रोश दर्द का पता दे बैठा
हर कोई इस टूट का दर्द जान गया
आते रहना कभी रूबरू होते रहना
कहना सुनना राह आसान कर देना

साथ नज़र आये डगर आसान होगी
कुछ कर न सको तो भी शकुन देगी
आज भी दिए आस में टिमटिमा रहे 
बचे दियो मे थोड़ा तो तेल भर देना

आप संदेश देते एकता बनी रह जाए
कौई पूछेगा उसमे विविधता है किधर
रूबरू होने आए मगर हुए इस तरह
टीवी स्क्रीन को कोई सवाल करे कैसे

मानवता शर्मसार थी छवि धुमिल हुई
उससे मगर आप बेखबर रह गए कैसे
तिलमिला उठे मोहब्बत की दुकान पर
नफरत के मंडी में नफरत न देख सके

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts