
Share0 Bookmarks 13 Reads0 Likes
चाचा बादल गरज रहे मौसम करवट ले रहा
चाचा कुछ तो बोलो हम तुफानो में घिरे हुए
दशकों हमने नाव खेयी बरसो आप खे रहे
हम लहरों से लडते आप रास्ता बदलते रहे
तूफान नही तोडे आपके हौंसले हम डर रहे
भंवर हमने कई देखे लड़ने का जज्बा रखे
रिश्ता चाचा भतीजे का उसे आज निभाओ
कूदो मैदान में पुराने दोस्त से प्रतिकार करो
अक्ल आप ताकत हम चाचा ये तोड़ कहां
बताओ कलेजा दो साथ चाचा ये उम्मीद है
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments