भूसे के ढेर पर थे बैठे हुए's image
Poetry2 min read

भूसे के ढेर पर थे बैठे हुए

suresh kumar guptasuresh kumar gupta April 12, 2023
Share0 Bookmarks 11 Reads0 Likes

गुनाह छुपा सदियों के घाव कुरेद गया
अर्थ कलाकार इतिहासकार बन गया
निर्दोष जन कत्लेआम के शिकार हुए
जलियांवाला बाग इतिहास बता रहा

अवार्ड वापसी के प्रणेता टेगोर हो गए
देश मे जनसंहार की निर्मम घटना रही
दिल की गहराई में जुल्म जीवंत किया
निशाना बाग नही अदानी साम्राज्य था

जनरल डायर को शेर बाजार ले आया
डायर के सपने कौन साकार कर गया
कौन शेयरहोल्डर्स को ये आदेश दे गया
और शेयर बाजार लहुलुहान होता गया

देशवासी कैसे देशवासियो पर टूट पड़े
अपने तो यहां अपनो पर जुर्म कर गए 
डायर के आदेश पर बाजार तोड़ते गए
राष्ट्रवादी कम्पनी पर ये अत्याचार हुआ 

निर्मम दमन में करोड़ो धन बर्बाद हुआ
तीन दिन में लाखों करोड़ स्वाहा हुआ
आज फिर सरदारजी मोर्चा संभाल बैठे
डायर का बचना अब नामुमकिन हुआ

इतिहास में ये कलंकित घटना दर्ज हुई
खूबसूरती से अपना गुनाह छुपाता गया
ठीक है देश मे कोई कुछ न कर पाएगा 
कारस्तानियों पर विश्व चुप न रह पाएगा

एक एक कर घोटाले बाहर आते जाएंगे
आपके आका भी तब कैसे बचा पाएंगे
आग लगाकर आप यहां हाथ सेंकते रहे
कैसे भूल गए भूसे के ढेर पर थे बैठे हुए

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts