
Share0 Bookmarks 0 Reads0 Likes
बापू तूने क्यों छोड़ दिया बीच मंझधार
लोकतंत्र में खो रहे आज सपने हमार
बापू तेरे देश का क्या हो गया ये हाल
एक बार आजा बस बिना हील हवाल
पत्रकार जेल जाए कपड़े उतरते जाए
नंगेपन का ये खुला एहसास यहां हुआ
सत्ता का खुला नंगापन नजर आ रहा
बापू देख तेरे देश में कौन नंगा न हुआ
चीफ जस्टिस को कटघरे में खड़ा देखा
कोर्ट जज कहे लोकतंत्र का ह्रास हुआ
आरबीआई चीफ कार्यकाल छोड़ भागा
अर्धरात्रि सीबीआई चीफ बेदखल हुआ
खुले में अपराधी मरे जनता खुशी मनाए
कानून पे न करे भरोसा ऐसे शब्द चलाए
बुलडोजर चढेगा तोडेगा ठोकेगा गाढ़ देगा
बापू देख यह भाषा का कैसा पतन हुआ
विकास की गंगा उल्टी बहने लगी है अब
घर बैठे राशन आये क्यों वे काम पर जाए
उपक्रम देश के नवरत्न नुकसान में आए
एकएक कर बिके सारे कहां रोजगार पाए
महंगाई से टूटे बेरोजगारी सिर चढ़ नाचे
बोत्तल चंद रुपयों में लोकतंत्र बिक जाए
फिर भी तेरे देशवासी लोकतन्त्र में नाचे
नेता जीते मगर मंडी में नीलाम हो जाए
हर नेता खुशहाल है और जनता कंगाल
तरस रही जनता दाने दाने को मोहताज़
लोकतंत्र में नेता कहते बस एक ही बात
लोकतंत्र तुम्हारा है पांच वर्ष में एक बार
बद से बदतर हुए न है पुलिस न सरकार
फैली जोंक चारो तरफ चूसती खून हमार
सत्तर पीछे छूटा न बदला इधर का हाल
लोकतंत्र की लूट में नेता मचा रहै बवाल
जिसको जो मिला लेकर उड़ रहा विदेश
जनता फंसी मंझधार में भागे छोड़ देश
उसका पेट न भरता देश पर डाका डाले
तेरा चरखा न चले धंधे खत्म कर डाले
विभाजन की विभीषिका तुमने थामी
आज फिर खड़े हुए हम इस मुहाने पे
कभी जो छोड़ा फिर हथियार उठा रहे
अपने ही अपनो पर कहर ढाते जा रहे
गोले बंदूक गड़गड़ा रहे अब दरकार है
लाठीवाले फिर उठा ले लाठी एक बार
तेरी अहिंसा की कसमें विश्व भी खाए
तेरा कातिल फिर से सिर उठाता जाए
बापू तेरे तीन बंदर बन गए तीस हजार
ऐसी माया रच रहे जनता हो रही बेज़ार
नेता न बोले बाबू किसी की सुनते नही
कानून तीसरा बंदर बनकर ही रह जाए
मंत्री हो या संतरी जनता को सताते जाए
चंद रूपियो में यहां ईमान बिकता जाए
देश तो धनकुबेरों की जागीर होता गया
अमीर और अमीर गरीब कंगाल हो गया
आईएएस पे नेता बैठा काम दुश्वार हुआ
सेवक चढ़कर मंच पर धमकाए जा रहा
आजा बापू कहां तूने छोड़ा देख नजारा
कहां लाये देखो, कहां पहुंचा देश हमारा
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments