बहन भाई का प्यार's image
Poetry1 min read

बहन भाई का प्यार

suresh kumar guptasuresh kumar gupta April 25, 2023
Share0 Bookmarks 22 Reads0 Likes

सुपर्णखा के आंसू जो दिल को छू गए
बहन की खातिर महाबली कपटी हुआ
 
साधु बेष में वह असाधु कृत्य कर रहा
पंचवटी की कुटी पे भिक्षां देहि कहता

दुनिया का बड़ा रिश्ता बहन भाई का है
आज डीएनए कहते कभी सहोदर रहा

इतिहास में कई अमिट वाकये हुए यहां
अनजान ने भाई बनकर बलिदान दिया

रानी कर्णावती ने हुमायूं को भेजी राखी
तब मुग़ल सैना ले बहन की लाज रखी

बहन भाई का रहा है सबसे अटूट नाता
भाई की कलाई पर जो रक्षासूत्र बांधा

बहन भाई प्यार अमर यह हिन्दू धर्म है
बहन भाई प्यार सनातन धर्म धरोहर है

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts