असत्यमेव जयते's image
Poetry1 min read

असत्यमेव जयते

suresh kumar guptasuresh kumar gupta April 3, 2023
Share0 Bookmarks 14 Reads0 Likes
वक्त वक्त की बात है वक्त मजाक करता रहा
सत्य में धर्म बसता वे सत्यमेव जयते कहते रहे

रोज झूठ बोलते सोचा आज सच बोलकर देखे
अप्रैल फूल समझते हो सुन वे मुस्कराकर बोले

भीतर से काले दिखे बाहर से उजले नजर आते
जो बाहर भीतर से काले वेतो ज्यादा उजले रहे

घिसेपिटा सच मिटाते वक्त हुआ वक्त पहचानते 
कंकाल न सजे शोकेस में झूठ को असल बनाते

कभी झूठ समस्या थी आचरण की इन्तिहा थी
झूठ समाज का श्रृंगार हुआ जीने का अंदाज़ है

वक्त बदला झूठ चलाते सच को झूठ में बदलते 
बेशरम सा मुस्कराते अगर झुठ में पकड़े जाते

समाज को जगाओ नवभारत को गले लगाओ
झूठ अपनाओ असत्यमेव जयते कहते जाओ

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts