
Share0 Bookmarks 0 Reads0 Likes
मां गंगा की सेवा करे नसीब में आया
मां गंगा ने बुलाया ये अभियान चलाया
अदभुत नमामि गंगे कार्यक्रम चलाया
गंदगी स्वच्छ कर वहां कमल खिलाया
हर पार्टी से गंदा नाला यहां मोड़ लाए
विपक्षी पकडे बहती गंगा में धो डाले
दूर खड़े ईडी सीबीआई के सम्मन गए
शिकार जाल मे आए सम्मन कहाँ गए
गंगा मैली हो गयी वर्षो की गंदगी धोते
एक ही लक्ष्य था जो मिले स्वच्छ करे
चिराग रोंदता मंत्री रसूख से था खड़ा
गंदे जल में भी मंत्री मगर स्वच्छ रहा
घर मे नोट सजाए गंदगी छू नही पाए
भक्त जुलूस निकाले कोर्ट बचा लाये
वाशिंग मशीन तक पहुंचे वे धन्य हुए
न पहुंच पाए उनका अभियान चलाए
नदी का प्रदूषण उन्मूलन जरूरी रहा
सफाई करने में सदा सक्षम होते गए
जीवनदायनी में भ्रष्टाचार के नाले बहे
दूर से जो आए गंगा स्वच्छ कर डाले
कई हितधारकों की भी भूमिका रही
मंत्रालय केंद्र-राज्य समन्वय खेल था
बखूबी खेलते अम्पायर आउट हुए
केंद्र राज्य निगरानी तंत्र मजबूत था
उद्योग कचरे के लिए उद्योग मित्र था
पब्लिक प्राइवेट पार्टनर अव्वल रहा
मंत्रालय केंद्रित थे भ्रष्टाचार रुका था
स्वच्छ निधि में आप सहयोग करते
सभ्यता संस्कृति विरासत के प्रतीक
राष्ट्रीय गंगा को आप सुरक्षित करते
गंगा पाप नाशिनी सेंकडो पापी तारे
मां कल्याण करे वह कीचड़ से उबारे
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments