
Share0 Bookmarks 22 Reads0 Likes
कम्पनी के नियामक से गठबंधन मजबूत हुए
नकली घाटे से बिल बढे घोटाला उजागर हुए
नियामक से मिले घाटा बिजली बिलों पर चढ़े
बिजली निजी वितरण से बिल सुरसा सा बढे
ऑडिट के नाम आम आदमी पार्टी विजयी हुई
जनता की कमर टूटी भाग पार्टी के छींका फुटे
वितरण में तड़का लगा बिज़नेस मॉडल बनाए
पाँच डॉलर खर्च कर पांच सौ में आयात करे
नुकसान जायज बता जनता का बिल बढाए
पांच सौ से बचे मॉरीशस शैल कंपनी से आए
बिजली कम्पनी घाटे से सबको चुना लगाए
सदी का महान घोटाला है शेयर भाव बढ़ाए
बैंक इन्शुरन्स शेयर खरीदे लाभ नजर आए
ऐसा माहौल है सेठ देश को दांव पर लगाए
खरबूजा छुरी पर गिरे छुरी खरबूजे पर गिरे
कटता सदा खरबूजा ही आदमी इसे समझे
जनता की जेब कटती सेठ का मुनाफा बढे
न्याय किसे मिले ऐसा बिज़नेस मॉडल है ये
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments