
Share0 Bookmarks 21 Reads0 Likes
सारी ज़िंदगी भर
अब मलाल रह जाएगा,
जो तू न रहा
तो फिर क्या रह जाएगा,
ढूंढूंगा तुझे
हर पल हर पहर हमनसीन,
मेरे आँखों में
चेहरा तेरा तैरता रह जाएगा ।
खुले ज़ुल्फों का लहराना
मुझे याद बहुत आएगा,
तेरा हँस कर मुझे देखना
देखकर फिर शर्माना,
मुझे पागल बेइंतहा बनाएगा ।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments