
Share0 Bookmarks 60 Reads1 Likes
पीछे मुड़ के मत देख
वहां तुझे जाना नहीं
कदम बढ़ा और आगे चल
तेरी मंजिल है आगे कहीं
माना के कुछ निरासे के गर्द हैं
जो आशा के उपर जम गईं हैं
जले हुए सपनों के राख तले
कुछ तमन्नाएं दब गईं हैं
उत्साह के फूंक से
उस राख को तू उड़ा दे
सो गए हैं जो ख्वाब
उनको फिर से जगा दे
कुछ आरजुएं पिघल के
आंखों से बह के
गालों पे जम गईं हैं
आंखों ने सींचा है होठों को मगर
प्यास बाकी रह गई हैं
फिर बहेंगी आंखों से खुशी की धाराएं
गम के निशां मिट जाएंगे
कुछ नए सपने बुन
कुछ नए ख्वाब देख
कुछ टूटेंगे
कुछ पूरे हो जाएंगे
एक नई राह चुन
एक नए सफर पे निकल
कुछ नए यार कुछ नए हमदर्द मिलेंगे
जो छोड़ गए सो छोड़ गए
सायद ए साथ निभाएंगे
पीछे मुड़ के मत देख
पीछे मुड़ के मत देख
~जेडी
::::::::::::::
वहां तुझे जाना नहीं
कदम बढ़ा और आगे चल
तेरी मंजिल है आगे कहीं
माना के कुछ निरासे के गर्द हैं
जो आशा के उपर जम गईं हैं
जले हुए सपनों के राख तले
कुछ तमन्नाएं दब गईं हैं
उत्साह के फूंक से
उस राख को तू उड़ा दे
सो गए हैं जो ख्वाब
उनको फिर से जगा दे
कुछ आरजुएं पिघल के
आंखों से बह के
गालों पे जम गईं हैं
आंखों ने सींचा है होठों को मगर
प्यास बाकी रह गई हैं
फिर बहेंगी आंखों से खुशी की धाराएं
गम के निशां मिट जाएंगे
कुछ नए सपने बुन
कुछ नए ख्वाब देख
कुछ टूटेंगे
कुछ पूरे हो जाएंगे
एक नई राह चुन
एक नए सफर पे निकल
कुछ नए यार कुछ नए हमदर्द मिलेंगे
जो छोड़ गए सो छोड़ गए
सायद ए साथ निभाएंगे
पीछे मुड़ के मत देख
पीछे मुड़ के मत देख
~जेडी
::::::::::::::
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments