फर्ज..!!'s image
Share0 Bookmarks 85 Reads0 Likes
कुछ स्वाभिमान की सलाखों की
कुछ हया आंखों की
बात है मर्यादा और संस्कारो की
निभाके मोहब्बत बन तो जाती हीर
फिर मां बाप का कर्ज क्या रहा..!

गर हमने भी खो दिया जमीर
कर के चार दिन का टाइमपास
फिर हवाला घरवालों का देती
आदत लगा के अपनी बीच रास्ते छोड़ देती
तो जमाने से अलग फर्क क्या रहा..!

किसी बात का मलाल और शिकवा नहीं
मिली नहीं आसमां से तो जमीं बेवफा नहीं
गर्दन सीधी होनी जरूरी है
झुका के जीया नहीं जा सकता
मंजूर है के ना मिले अमृत
जहर भी ये पिया नहीं जा सकता 
खो जाऊं मैं भी दिवानगी में
फिर बेटी होने का फर्ज क्या रहा..!!


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts