
Share0 Bookmarks 191 Reads0 Likes
जब तुम देख रहे थे
डीडी पर
वन-वन भटकते राम को।
हम जोह रहे बाट
उन पदचिन्हों की उन्ही वनों में,
जिन पर मिल था
उन्हें सहारा,
नदियों में पानी,
हरे-भरे फलदार वृक्ष,
जिनसे भरा था
उनका पेट।
मिली थी उनको छाया।
नहीं मिल रहा हमें,
अब उन नदियों में
पीने का पानी,
उन वृक्षों पर,
खाने के फल।
हाँ-हाँ, मिल रहे हैं,
नदियों पर
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments