पहल's image
Share0 Bookmarks 46700 Reads2 Likes

दर्द को भी डर लगे तू इस तरह दहाड़ दे

ये वक्त जो बुरा है , तू इस वक्त को पछाड़ दे

उठा कदम बढ़ा कही , ये वक्त है रुका नहीं

तू अकेला है यहां , तू खुद ही तेरा साथ दे


कमजोरियों को अपनी, तू खुद ही हताश कर

विडंबनाओ से निकल , तू हार को निराश कर

सांस है थकी अभी , हार तो गई नहीं

माला ये टूटने तक ,तू फिर एक दफा विश्वास कर


आरंभ कर नई पहल , अंत से क्यों डरता हैं

कोयले की खदान से  , हीरा तो निकलता हैं

तू मान ले ये ठान ले , की अब तुम्हारी बारी हैं

सर्द सुबह में देखो वो सूर्य भी पिघलता हैं


गर में गर अटक गया तो फिर से हार जायेगा

वो शोर सा जो मन में हैं , वो किसको फिर सुनाएगा

तेरी वीरता की तू पहली गांठ बांध ले

अगर कही जो गिर गया तू खुद को खुद उठायेगा

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts