
Share0 Bookmarks 66 Reads0 Likes
एक नया फरमान आया है,
अब खुशियां होगी ऐसा बताया है,
बिजली पानी सबका जिक्र है,
महिलाओं की सुरक्षा पर कुछ नहीं बताया है।
एक रंगी आसमान हो तो अच्छा है,
यहां रंगो पर भी संकट आया है,
जंगल है कटते, जलते रहेंगे,
शहरों में नया सफाई अभियान आया है।
बेटियों ने मेडल लाया तो क्या बड़ा किया,
मेरे बेटे ने तो मुझे वृद्धाश्रम लाया है,
सरकार का वादा है सूखे क्षेत्र में पानी लाएगी,
पर मैंने सुना है कहीं बाढ़ आया है !
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments