सहायता's image
Share0 Bookmarks 50 Reads1 Likes

हमसब किसी ना किसी काम से अक्सर घर से बाहर आना जाना करते हैं ।

बैंक, रेस्टोरेंट्स, क्लिनिक, शॉपिंग मॉल, और भी कई जगहों पर सभी का आना जाना लगा रहता है।

वैसे तो सभी संस्थाएं अपनी तरफ से हर तरह की व्यवस्था उपलब्ध कराते हैं, ताकि लोगो को परेशानी ना हो, बहुत जगहों पर अपंग (handicap)लोगो के पहुंच के लिए बहुत सुलभ (accessibility facility) ki अच्छी व्यवस्था होती है।

लेकिन अभी भी ऐसे कई जगह हैं जहां अपंग लोगो के लिए कोई सुलभ व्यवस्था नहीं है, ऐसे में उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है, वे आसानी से कहीं आ जा नहीं पाते, परिणाम स्वरूप उन्हें खुद को ज्यादा आवागमन से वंचित रखना पड़ता है।

कविशाला के माध्यम से ये बात आप सभी के सामने रखने की कोशिश कर रही हूं।

आप सभी से अनुरोध है आप जहां भी जाएं, अगर हैंडीकैप लोगो के लिए ऐसी सुलभ व्यवस्था नहीं है , तो वहां इस सुविधा को उपलब्ध कराने की मांग करें, अपनी बात रखने की कोशिश करें।

मुझे लगता है कि हम सब एक छोटी सी कोशिश और पहल इस माध्यम से कर सकते हैं,किसी की खुशी के लिए।

ये विचार मेरे अपने हैं।


शिल्पा✍

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts