
Share0 Bookmarks 76 Reads2 Likes
मैं तुझे पढ़ना चाहता हूं
तुझे लिखना चाहता हूं
मैं हर वक्त तेरे ही बारे में सोचना चाहता हूं
कभी तुम यादों में आना तो
कभी ख्वाबो में आना
नींदों में मेरी तुम खलल पहुंचाना
मेरी सांसो में तुम बसो
मेरी खुश्बू भी तुम बनो
कुछ इस कदर तुम पास रहो
ना रहके भी तुम मेरे हरदम ही आसपास रहो ।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments