
Share0 Bookmarks 14 Reads0 Likes
कभी हीर कभी लैला
कभी शीरी की आवाज़ें
मुझसे ये कहा करती हैं
सुन ! ऐ नादान लड़की
पलट आ इन राहों से
ये तेरे पैर ज़ख़्मी कर देगीं
तुझे कोई नई राह
नहीं चलने देगी ं...
ये राहें काँटों से भरी है ं
इनसे फूलों की उम्मीद
मत करना.....
ये राहें मोहब्बत की राहें हैं
इन पर चलने की भूल
मत करना......!
शिबली सना
@Shiblisana
कभी शीरी की आवाज़ें
मुझसे ये कहा करती हैं
सुन ! ऐ नादान लड़की
पलट आ इन राहों से
ये तेरे पैर ज़ख़्मी कर देगीं
तुझे कोई नई राह
नहीं चलने देगी ं...
ये राहें काँटों से भरी है ं
इनसे फूलों की उम्मीद
मत करना.....
ये राहें मोहब्बत की राहें हैं
इन पर चलने की भूल
मत करना......!
शिबली सना
@Shiblisana
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments