सिक्ख हूं सिक्ख ही रहूंगा's image
Poetry3 min read

सिक्ख हूं सिक्ख ही रहूंगा

शैलेंद्र शुक्ला " हलदौना"शैलेंद्र शुक्ला " हलदौना" April 21, 2022
Share0 Bookmarks 0 Reads1 Likes

गुरु तेग को एक दिन मुगलों ने कैद करवाया
तपती आग की भट्टी में बिठाकर खूब तपाया
नुकीली कीलों के तख्त पे गुरु को नंगे पैर चलाया
उसके बाद अहंकारी औरंगजेब ने दरबार सजाया
गुरु तेग को हथकड़ी में जकड़ कर पेश करवाया
बड़े घमंड के ऊंचे स्वर में आलमगीर चिल्लाया
मेरी जिद है तुमको मेरा इस्लाम चुनना ही होगा
मुंह भर भर के तुमको अल्लाह हू रटना ही होगा
वरना तुम्हे गुरु अर्जुन की तरह शुली चढ़ना होगा
गर जो औरंगजेब के हुक्म का ना फरमान होगा
सीस और सिरड में किसी एक को चुनना ही होगा
गुरु तेग ने अब अभिमान से गरजकर शौर्य दिखाया
इस्लाम तू छोड़ मेरे मुख से अब एक शब्द ना फूटेगा
फिर जल्लाद आलमगीर ने गुरु तेग पर कहर ढहाया
काट दो सीस बीच चौराहे पर ये फरमान सुनाया
ललकार कर तब गुरू तेग ने ये जोर से ये फरमाया
ऐसे हजारों सीस अपने नानक पर कुर्बान में कर दूंगा
सिक्ख में हूं जिंदा मरने के बाद भी सिक्ख ही रहूंगा
गुरु तेग का शीश कट जब धरा पर गिरा होगा
माता गूजरी पर सोचो क्या कहर बरपा होगा
9 साल के गोविन्द पर भला क्या बीता होगा
उनके आंसू आंखों से नहीं हृदय से टपका होगा
तब सिक्ख वीरों

Send Gift

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts