खुद से बात !!'s image
Share0 Bookmarks 1233 Reads2 Likes
आज में अचानक से खुद से मिला 
थोड़ा डरा सहमा सिकुड़ा सा था खड़ा !!
पूछा बचपन में कहां खो गए थे तुम
मैंने जवानी तक है  बहुत  ढूंढा तुम्हें
पर तुम हो कि कभी  मिलते ही नही 
मुझे देखो में कितना बड़ा सा हो गया 
दुनिया की सारी चालाकी भी सीख गया!!
तुम हो कि बिलकुल नहीं हो बदले 
उसी बचपना में अभी भी हो उलझे !!
चलो अब कुछ अपनों की बात हैं करते 
वो चाचा ताऊ भाई बहन सब अलग हैं रहते
जिनके साथ बचपन

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts